Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोल्ड से चुके रवि दहिया, सिल्वर मेडल जीत भारत को दिलाया पांचवा पदक

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (57 किग्रा भारवर्ग) ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्हें रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। रूस के पहलवान जवुर यूगेव ने गोल्ड मेडल के मैच में 7-4 से हराया। रवि ने भारत की झोली में पांचवां पदक डाल दिया है।

ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान

रवि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं। बता दें कि रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे। इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने भी रजत पदक जीता था।

ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान

बता दें कि रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं। रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं।

41 साल बाद हॉकी में पदक जीतने पर बॉलीवुड ने टीम को दी बधाई

रवि दहिया ने बुधवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, जवुर ने सेमीफाइनल में इरान के रेजा अत्री को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जवुर साल 2018 और 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं।

बता दें कि दहिया ने इससे पहले दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे। बता दें कि रवि ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को ही बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराया था।

Exit mobile version