भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी तथा सत्यजीत राय एवं विपुल राय निर्मित मेरा भारत महान में रवि किशन और पवन सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है।
तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने मनाया अपना 61वां जन्मदिन
फ़िल्म के निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह फ़िल्म देश भक्ति कहानियों से सजी है। कई महीनों से कोविड 19 के कारण बंद पड़े सिनेमाघर खुल जाये और सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो फ़िल्म को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है।गौरतलब है कि मेरा भारत महान में रवि किशन, पवन सिंह के अलावा गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, उमाकांत राय, अयान सिंह, केवल कृष्णा, मन्टू सिंह की भी अहम भूमिकाये हैं।