Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव के बीच एयरपोर्ट पर तेजप्रताप और रवि किशन की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

Ravi Kishan-Tej Pratap

Ravi Kishan-Tej Pratap

जनशक्ति जनता दल (जेजेपी) के संस्थापक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखाई दिए, जिससे विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय आपस में बातचीत करते देखा गया।

इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने उनके साथ दिखने को लेकर सवाल किए और यह अनुमान लगाया कि क्या कभी बीजेपी-आरएसएस के कड़े आलोचक रहे तेजप्रताप अब किसी नए राजनीतिक समीकरण की ओर बढ़ रहे हैं।

मैं उसके साथ जो बेरोजगारी दूर करेगा: तेज प्रताप (Tej Pratap)

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap) गया जी जिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे, जबकि रविकिशन ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में बीजेपी की सभाओं को संबोधित किया था।

पत्रकारों के सवालों पर तेजप्रताप (Tej Pratap) ने कहा, मैं रवि किशन से पहली बार मिल रहा हूं। हम दोनों भगवान शिव के भक्त हैं, इसलिए हमारे माथे पर तिलक है, इसमें कुछ खास नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ जा सकते हैं, तो महुआ से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा, मैं उनके साथ रहूंगा जो बेरोजगारी दूर करेगा।

रवि किशन (Ravi Kishan) ने इशारों में कही बड़ी बात

इस पर जब एक पत्रकार ने तेजप्रताप (Tej Pratap) से पूछा कि कुछ वरिष्ठ बीजेपी नेता उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, तो रवि किशन ने बात संभालते हुए कहा, उनका दिल ही ऐसा है जो लोगों का प्यार जीत रहा है। बीजेपी सांसद ने कहाकि कुछ भी संभव है। बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भोलेनाथ के उन भक्तों के लिए दरवाजे खुले रखते हैं, जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहते हैं, न कि व्यक्तिगत स्वार्थ से राजनीति में हैं।

Exit mobile version