Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रवि किशन सामने लाए फिल्म इंडस्ट्री का काला सच, बोले..

Ravi Kishan brought out the black truth of the film industry, said ..

Ravi Kishan brought out the black truth of the film industry, said ..

भोजपुरी स्टार व सांसद रवी किशन इंडस्ट्री का ऐसा सितारा है जो भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है। हम सब जानते हैं कि सिनेमा या अभिनय भी एक प्रकार की तपस्या है। हर एक कलाकार सिनेमा के हवन कुंड में तपकर अपने आप को निखारा है। बता दे सच्चा कलाकार प्रकृति व इंसान सभी से जुड़ा होता है। वैसे तो उसके अंदर छोटे-बड़ों का कोई भेद नहीं होता। लेकिन  हाल ही में रविकिशन ने मंगलवार को उक्त बातें वेबिनार में कहीं।

प्रभा खेतान फाउंडेशन व एहसास वूमेन ऑफ पटना की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘एक मुलाकात’ के तहत अभिनेता रविकिशन दर्शकों से रूबरू थे। उनसे बातचीत कथक नृत्यांगना शिजिनी कुलकर्णी ने की। शिजनी ने बातचीत के दौरान रविकिशन से भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ उनकी लाइफ ऑफ जर्नी से संबंधित प्रश्न किए। अभिनेता ने कहा कि अभिनय को तराशने के लिए साधना की भट्ठी में तपकर खुद के साथ दूसरे को भी बेहतर इंसान बनाया। आज उसी मेहनत का फल है कि भोजपुरी इंडस्ट्री को एक पहचान मिली।

काजोल ने खूबसूरत अंदाज में पोस्ट किया अजय का फिल्मी सफर

फिल्म इंडस्ट्री के जरिए कई लोगों को रोजगार मिले। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने को लेकर संघर्ष करता रहा। पहचान बनाने के लिए अपने आप से लड़ता रहा, जो आज भी जारी है। उन्होंने कहा, सांसद होने से पहले मैं एक कलाकार हूं। अभिनय की भूख हमेशा से रही है और रहेगी।किसी भी हाल में सिनेमा को नहीं छोड़ सकता।

राजनीति का काम भी ईमानदारी से करता आ रहा हूं। संसद में ड्रग्स को लेकर मैंने आवाज उठाई, जो जनता की आवाज थी। उसके कारण फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी हमसे दूर हो गए।इंडस्ट्री में सच्चे दोस्त मिलना मुश्किल है। सभी प्रोफेशनल हैं। यहां दोस्त कम धोखा ज्यादा है। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अन्विता प्रधान व शर्मिता भिडर ने स्वागत करते हुए संचालन भी किया।

 

Exit mobile version