Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रविचंद्रन अश्विन ने की बाबर आजम की जमकर तारीफ

Babar Azam Ashwin

बाबर आज़म अश्विन

नई दिल्ली| भारत टीम के साथ इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के यूट्यूब चैनल में बात करते हुए पाकिस्तान के नए कप्तान को मिलियन डॉलर खिलाड़ी बताया है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है।

तेज बारिश में बैटिंग करता दिखा भारतीय बल्लेबाज

अश्विन ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, ‘बाबर आजम एक मिलियन डॉलर खिलाड़ी की तरह लगते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। उनको शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है। उनको देखकर आंखों को सुकून पहुंचता है। आप बाबर आजम के बारे में क्या सोचते हैं?’ अश्विन के सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए कहा, ‘वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं।

जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, वो और बेहतर खेल सकते हैं। उन्होंने अभी सिर्फ 5 साल की इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। एक बल्लेबाज अपने करियर के पीक पर 7 या 8 साल खेलने के बाद पहुंचता है, बाबर का अभी पीक बाकी है और वो आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन करेगा। ‘

Exit mobile version