Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिया की जीत के लिए रविंद्र जडेजा ने धोनी को दिया क्रेडिट

ravindra jadeja

रविंद्र जडेजा

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को कैनबरा में खेला गया, जिसमें भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत का स्कोर 302 रनों तक पहुंचाया था।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 289 रनों पर समेट कर इस दौरे पर भारत को पहली जीत दिलाई। मैच के बाद जडेजा ने बताया कि किस तरह से महेंद्र सिंह धोनी की सलाह से लिमिटेड क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी में सुधार आया है।

गौतम गंभीर ने कहा- रोहित के बारे में विराट कोहली को देनी चाहिए थी जानकारी

भारत ने 152 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया था, इसके बाद पांड्या और जडेजा ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। जडेजा ने 50 गेंद पर 66 और पांड्या ने 76 गेंद पर 92 रनों की नॉटआउट पारी खेली।

मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जडेजा से पूछा क्या वह धोनी की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, इस पर उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल। माही भाई लंबे समय तक भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने एक पैटर्न सेट कर दिया है कि आप किसी भी बल्लेबाज के साथ सेट होने के बाद साझेदारी बना सकते हैं, इसके बाद वह बड़े शॉट्स खेलते थे।’

Exit mobile version