Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रवींद्र जडेजा ने स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, सड़क से बॉल को उठाकर भागा शख्स

ravindra jadeja

जडेजा का छक्का

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने की यह इस सीजन की छठी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने फैफ डुप्लेसी (58) और अंबाती रायुडू (45) की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने शिखर धवन (नॉआउट 101) के दमदार प्रदर्शन के दम पर मैच को एक गेंद पहले अपने नाम कर लिया। इस मैच में गेंद से चेन्नई के लिए खलनायक साबित हुए रविंद्र जडेजा ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13 गेंदों में 33 रनों की पारी आतिशी पारी खेली। जडेजा ने अपनी पारी के दौरान एक लंबा छक्का लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर मार दिया, मैदान के बाहर मौजूद एक शख्स बॉल को उठाकर गायब हो गया।

ओलंपिक चैम्पियन योहान ब्लेक ने एमएस धोनी के फैसले को बताया सबसे खराब

दरअसल, यह घटना हुई चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान, जब दिल्ली की तरफ से तुषार पांडे 18वां ओवर डाल रहे थे। तुषार के ओवर की पांचवीं गेंद को जडेजा ने लेग साइड मे उठाकर मारा और गेंद बाउंड्री लाइन को पार करती हुई स्टेडियम के बाहर चली गई, जहां मौजूद एक शख्स ने बॉल को उठाया और लेकर भाग गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजे लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version