नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। यूएई में सभी टीमें अलग-अलग होटलों में ठहरी हैं और खिलाड़ी अलग-अलग कमरों क्वारंटाइन में वक्त बिता रहे हैं। खिलाड़ी और फ्रैंचाइजी सोशल मीडिया जरिये बता रहे हैं कि क्वारंटाइन में खिलाड़ी क्या-क्या कर रहे हैं।
अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हुये ओली पोप
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रवींद्र जडेजा का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। रवींद्र जडेजा भी लंबे समय से चेन्नई के साथ हैं और टीम के अहम हिस्सा हैं। गेंदबाजी के साथ साथ उनके पास बल्लेबाजी में भी अच्छे शॉट्स हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 35.33 और गेंदबाजी में 22.86 है।
सीएसके के शेयर किए इस वीडियो में रवींद्र जडेजा डंबल्स के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक मलयाली गाना बज रहा है। इससे पहले सुरेश रैना और शेन वॉटसन ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को अपनी क्वांरटाइन लाइफ और होटल रूम की झलक दिखाई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, ऋतुराज गायकवाड़, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, सैम करन, आर साई किशोर।