Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुत्ते की वजह से आधे घंटे रुकी रही ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप

Train stopped because of dog

Train stopped because of dog

पटना। पूर्वी चंपारण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रक्सौल-समस्तीपुर यात्री ट्रेन की महिला बोगी में एक पालतू कुत्ते (Dog) को सीट से बांध देने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते के डर से यात्री बोगी से बाहर निकल गए, जिसके चलते ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, महिला बोगी ट्रेन मैनेजर के डिब्बे के ठीक बगल में थी। जब यात्रियों ने देखा कि सीट पर जंजीर से बंधा हुआ कुत्ता (Dog) मौजूद है, तो हड़कंप मच गया। डर के कारण कोई भी यात्री उस बोगी में बैठने को तैयार नहीं हुआ।

सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए संबंधित बोगी को सील कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

इस मामले की जानकारी ट्रेन मैनेजर को दी गई। इसके बाद आरपीएफ और स्टेशन कर्मी भी बोगी में पहुंचे। उन्होंने इस मामले की जानकारी सीनियर ऑफिसर को दी। ऐसे में सिर्फ एक कुत्ते की वजह से ट्रेन करीब 35 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि कुत्ते को जंजीर से किसने बांधा था और ये कुत्ता किसका है।

कुत्ते (Dog) को एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंपा

घटना की पूरी जानकारी मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर महिला बोगी को रेल कर्मियों ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर सील कर दिया। इसके बाद ट्रेन को करीब 8 बजे आगे के लिए रवाना किया। इस तरह करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने इस कुत्ते को आरपीएफ, दरभंगा के एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंप दिया है।

Exit mobile version