Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोन को लेकर आरबीआई ने किया समिति का गठन

RBI

रिजर्व बैंक

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन और ऐप के जरिए दिए जाने वाले ऋणों के लिए एक कार्यसमिति का गठन किया है जो इस क्षेत्र के विनियमन के बारे में सुझाव देगी। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि आरबीआई के कार्यकारी निदेशक जयंत कुमार दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया गया है।

वायुसेना को जल्द मिलेंगे 83 तेजस लड़ाकू विमान, सुरक्षा समिति ने लगायी मुहर

उसने कहा कि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन और ऐप के जरिए काफी लोकप्रिय हुए हैं। इसे देखते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए तथा विनियमन के लिए कार्यसमिति अपने सुझाव देगी। कार्यसमिति बताएगी कि किस प्रकार इस क्षेत्र से जुड़े प्लेटफार्म का विस्तार किया जा सकता है और इसमें ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

कतर विश्वकप में नहीं पड़ेगा महामारी का कोई भी असर : रोबी फालर

उसने कहा कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। कार्यसमिति तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। कार्यसमिति में अध्यक्ष समेत चार आंतरिक सदस्य और दो बाहरी सदस्य होंगे। बाहरी सदस्य मोनेक्सो फिनटेक के सह संस्थापक विक्रम मेहता और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ एवं क्लाउडएसईके के संस्थापक राहुल ससी हैं। आंतरिक सदस्यों में पर्यवेक्षण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार चौधरी, भुगतान एवं निपटान प्रणाली के मुख्य महाप्रबंधक पी. वासुदेवन और विनियमन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक मनोरंजन मिश्रा शामिल हैं।

 

Exit mobile version