Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RBI ने जारी की असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की नई तारीख, जानें एग्जाम पैटर्न

New India Co-operative Bank

RBI

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नौकरी करने का सपना होगा पूरा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 450 पदों को भरा जाएगा। जिन भी कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे। उनके लिए बड़ी खबर है। आरबीआई की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब प्रीलिम्स की परीक्षा 18 नवंबर 19 नवंबर को कराई जाएगी।

साथ ही बता दें कि मेंस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को आयोजित कराई जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले जारी नोटिफिकेशन के आधार पर RBI की तरफ से प्रीलिम्स की परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को कराई जाने वाली थी। इसके अलावा मेंस की परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को कराई जाने वाली थी।

एग्जाम पैटर्न

बता दें कि प्रीलिम्स की परीक्षा मल्टीपल च्वाइस में से 100 सवाल आएंगे। जिसके लिए हर एक सवाल के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। प्रीलिम्स की परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल और रिजनिंग एबिलिटी सबजेक्ट से सलाव पूछे जाएंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए 60 मीनट का समय दिया जाएगा। कैंडिडेट्स अगर प्रीलिम्स एग्जाम पास कर लेते हैं। उसके बाद कैंडिडेट्स को मेंस पेपर देना होगा। मेंस परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं।

सैलरी डिटेल्स और इंपोर्टेंट डेट

RBI असिस्टेंट के पद पर सिलेक्टेड हो जाने के बाद उम्ममीदवारों को 47,849 रुपये हर महीने की सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा। वहीं बात करें उम्मीदवारों के योग्यता कि तो, किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन किए होने चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in को विजिट करें। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2023 से शुरू होई थी।

UP PET एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम

लास्ट आवेदन करने का डेट और एप्लीकेशन फीस का भुगतान 4 अक्टूबर तक कर सकते थे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन rbi.org.in पर जाएं ।वहीं अलग- अलग वर्ग के उम्मीदवारों को लिए एप्लीकेशन फीस भी निर्धारित किया गया था। जनरल और OBC, EWS वर्ग के उ्म्मीदवारों को 450 रुपये और SC,ST वर्ग के लिए 50 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी थी।

Exit mobile version