Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RBSC बोर्ड एग्जाम रेजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, यहां करें अप्लाई

RBSC Board

RBSC Board

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आरबीएससी (Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE) आज यानी 18 जनवरी को बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन कैंडीडेट्स को रजिस्टर करना है वे आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in – पर जाकर आज रजिस्टर कर सकते हैं।

इससे पहले आखिरी तारीख को दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है। सबसे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया गया, इसके बाद इसे दोबार बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया गया था। अब तक कुलल 21 लाख छात्र आवेदन कर चुके हैं जिसमें से 11 लाख छात्र दसवीं कक्षा के में और 10 लाख स्टूडेंट 12वीं कक्षा में है।

ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

– राजस्थान बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा वाले लिंक पर क्लिक करें।

– एक नया पेज खुलेगा जिसमें कैंडीडेट्स को अपना स्कूल लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।

– सभी डिटेल्स को डालें।

– शुल्क का भुगतान करके फीस पेमेंट करें।

– अपना अप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट हो जाएगा।

– पेज को डाउनलोड करके आगे की जरूरतों के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी रख लें।

ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए होता है अमृत, पेट की परेशानीयों को करता है दूर

रेग्युलर स्टूडेंट् को 600 रुपये और प्राइवेट स्टूडेंट्स को 650 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जिन छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम देना है उन्हें 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा। इस बीच राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं पर भी फैसला हो गया है। परीक्षा 15 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। प्रैक्टिकल एग्जाम लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा की डेटशीट जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Exit mobile version