Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिविलियर्स और मैक्सवेल की तूफानी पारी से RCB ने खड़ा किया 205 रन का लक्ष्य

De Villiers and Maxwell

De Villiers and Maxwell

आईपिएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 10वां मैच खेला जा रहा है। बता दे ये सीजन का पहला डबल हेडर का पहला मुकाबला है। जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का तय किया। बेंगलुरु ने 4 विकेट के नुकसान पर केकेआर को 205 रन का लक्ष्य दिया।

बिखरी पारी को संभाल मैक्सवेल ने जड़ा अपना अर्धशतक

मैक्सवेल ने 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 41 बॉल पर 59 रन की पारी खेली थी। यह IPL में उनकी 8वीं फिफ्टी है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रजत पाटीदार 2 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए। वे इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 सीरीज में फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे। राहुल त्रिपाठी ने 19 मीटर पीछे दौड़कर विराट का शानदार कैच लपका।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

डिविलियर्स ने हरभजन सिंह की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने सिर्फ 27 बॉल पर पचास रन पूरे किए। मैक्सवेल को पैट कमिंस ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। उन्होंने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 37 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की। केकेआर को जीत के लिए 205 रन की जरुरत।

Exit mobile version