Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल के 13वें सीजन में RCB का जीत से आगाज, अनुष्का शर्मा ने दिया रिऐक्शन

anushka sharma virat

विरुष्का

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 10 रन से हराया। पिछले सीजन में प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी में रही आरसीबी के लिए यह जीत बहुत अहम है, क्योंकि इससे आने वाले मैचों में भी विराट एंड कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आएगा।

सारा अली खान ने बताया- कैसे भिखारी समझकर लोगों ने दिए थे पैसे

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने पिछले सीजन में 14 में से महज पांच मैच जीते थे, वो लीग राउंड के आखिर में। आरसीबी की इस जीत पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपना रिऐक्शन इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया।

अनुष्का ने विराट कोहली और युजवेंद्र चहल के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विनिंग स्टार्ट, आरसीबी!’ अनुष्का इस समय दुबई में विराट के साथ ही हैं। अनुष्का और विराट जनवरी में मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आईपीएल के लिए दुबई पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का ने फैन्स के साथ यह गुडन्यूज सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। आरसीबी की ओर से जीत के हीरो चहल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर तीन विकेट झटके।

शो बिग बॉस 14 के नए प्रोमो में दिखीं गौहर खान, बोलीं-अब सीन पलटेगा

एसआरएच ने टॉस जीता और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। देवदत्त पडीक्कल और एबी डिविलियर्स की हाफसेंचुरी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए, जवाब में एसआरएच की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Exit mobile version