Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान के करीबी पूर्व सीओ आले हसन की संपत्ति पर आरडीए ने चलाया बुलडोजर

पूर्व सीओ आले हसन की संपत्ति पर चला बुलडोजर

पूर्व सीओ आले हसन की संपत्ति पर चला बुलडोजर

समाजवादी सरकार में आजम के करीबी रहे पूर्व सीओ सिटी आले हसन की संपत्ति पर आरडीए ने चलाया जेसीबी।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कोठी लालाज़ार पर सीआरपीएफ केंद्र के सामने पूर्व सीओ सिटी आले हसन की 500 वर्ग मीटर की जगह में इमारत बनी हुई थी। जिसको लेकर मानक के विपरीत बने होने पर आरडीए द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था।

J&K : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी ढेर, SPO शहीद

बिहार विधानसभा चुनाव : जेडीयू 122 व बीजेपी 121 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने के पर आज भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया गया।

आरडीए सचिव का कार्यभार देख रहे एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मानक के विपरीत बने होने को लेकर नोटिस जारी किया हुआ है। स्टेट शेड को बढ़ाया हुआ है और वह वसीम हसन और जावेद हसन के  नाम से है और लगभग 500 वर्ग मीटर है उसको हटाने के लिए नोटिस जारी किया हुआ था जो नहीं हटाया गया उसके बाद यह आरडीए के द्वारा हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version