उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की मात्र 1500 रुपये के लिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बा सैदपुर में ज़ाकिर(35) और जाबिर नाम के दो सगे भाई एक ही घर मे रहते हैं। ज़ाकिर ने 1500 रुपये अपने भाई जाबिर को उधार दिए थे। ज़ाकिर कुछ दिन से अपने पैसे वापस मांग रहा था लेकिन जाबिर हर बार पैसे देने में आनाकानी करने लगा।
शुक्रवार देर शाम पैसे को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और जाबिर ने चाकू से ज़ाकिर पर कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद हत्यारा फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि हत्या की घटना उधार के पैसों को लेकर हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
