Realme 9i को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 25 जनवरी को है। लेकिन इससे पहले भी आप इसे खरीद सकते है। इसके लिए कंपनी ने अर्ली सेल का ऐलान किया है।
Realme 9i के लिए 22 जनवरी को अर्ली सेल है। इस दौरान इस फोन को Realme की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी ये उपवब्ध होगा।
Realme 9i के लिए अर्ली सेल की शुरुआत 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जबकि पहली सेल 25 जनवरी से होनी है। इस समार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये पूरे दिन का बैकअप देगी।
Realme 9i की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत बेस वेरिएंट के लिए है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
Realme 9i में Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और यहां 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है।
Realme 9i में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस दिया गया है।
Realme 9i में 3.5mm जैक दिया गया है और ये फोन 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। फोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।