Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तहलका मचाने आ रहा है Realme का धांसू फोन, 10 मिनट से भी कम में बैटरी फुल

Realme GT 3 को कंपनी आने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में दिखाएगी. ये इवेंट 28 फरवरी को होगा. इस इवेंट से पहले कंपनी ने चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दिखाया है. कंपनी ने 240W वायर्ड चार्जिंग स्पीड दिखाई है.

कंपनी के जारी टीजर वीडियो में स्मार्टफोन का डिजाइन Realme GT Neo 5 से मिलता-जुलता है. इस फोन को कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था. वीडियो में फोन की बॉडी ग्रे कलर में दिखाई गई है. इसके बैक पर दो बड़े कटआउट ट्रिपल रियर सेटअप के लिए दिए गए हैं. डिस्प्ले में पंच होल सेल्फी कैमरा के लिए दिया गया है.

10 मिनट से भी कम में फुल चार्ज

वीडियो में फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन्स देखे जा सकते हैं जबकि राइट साइड में पावर बटन दिया गया है. फोन की चार्जिंग स्पीड को वीडियो में हाइलाइट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि Realme GT 3 0 से 100 परसेंट यानी फुल चार्ज केवल 9 मिनट 30 सेकंड्स में हो सकता है. इसके लिए इसमें 240W का चार्जर दिया गया है.

वीडियो में दिखाया गया है कि 50 परसेंट बैटरी को केवल 4  मिनट में चार्ज किया जा सकता है. एक मिनट में 20 परसेंट बैटरी चार्ज हो जाती है. इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी Realme GT 3 के एक और वर्जन को 150W चार्जिंग स्पीड के साथ पेश कर सकती है.

इस वर्जन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि, इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है. Realme GT 3 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि GT Neo 5-चीनी वैरिएंट की तरह बाकी डिटेल्स हो सकती हैं.

Realme GT 3 स्पेसिफिकेशन्स

अगर ऐसा होता है तो फोन में 6.74-इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

60 साल बाद Nokia ने बदल दिया अपना आइकॉनिक लोगो

हालांकि, कंपनी का फोकस इसकी बैटरी और चार्जिंग स्पीड पर है. कंपनी ने पिछले साल Realme GT Neo 3 पेश किया था. इसमें 150W की चार्जिंग स्पीड 4500mAh बैटरी के साथ दी गई है. अब कंपनी 240W चार्जिंग स्पीड के साथ Realme GT 3 को पेश करने वाली है.

Exit mobile version