Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रियलमी ने मार्केट में लॉन्च किए अपने तीन नए प्रॉडक्ट, पढ़े खबर

Realme launched its three new products in the market, read the news

Realme launched its three new products in the market, read the news

रियलमी ने मार्केट में अपने तीन नए प्रॉडक्ट- Realme Watch 2 Pro, Realme Buds Wireless 2 और Realme Pocket Bluetooth स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। रियलमी वॉच 2 प्रो पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च हुई रियलमी वॉच 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। रियलमी बड्स वायरलेस 2 की बात करें तो ये नेकबैंड वायरलेस इयरफोन्स हैं, जो ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर के साथ आते हैं। वहीं, कंपनी का पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इनकी  कीमत और फीचर के बारे में।

कीमत की बात करें तो रियलमी वॉच 2 प्रो की कीमत मलेशिया में भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 5,300 रुपये है। मेटैलिक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन वाली इस वॉच में ब्लैक और लाइट ग्रे कलर के दो स्ट्रैप ऑप्शन दिए गए हैं। रियलमी वॉच 2 प्रो की सेल मलेशिया में 29 मई से शुरू होगी। रियलमी बड्स वायरलेस 2 को  कंपनी ने MYR 129 (करीब 2,300 रुपये) के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया है और यह कैंडी ग्रे और कैंडी येलो कलर में आता है। रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर की जहां तक बात है तो इसकी कीमत MYR 79 (करीब 1400 रुपये) रखी गई है।

Infinix ने अपना हाई-इंड फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया

रियलमी वॉच 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्सरियलमी की इस नई वॉच में 320×385 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.75 इंच का रेक्टैंगुलर टच कलर डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 390mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 14 दिन तक का बैकअप दे सकती है। खास बात है कि यह बैकअप हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर के ऑन रहने के साथ भी मिलता है।

इस वॉच में कंपनी ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, एक्सरसाइज हार्ट रेट, स्लीप डिटेक्शन के साथ 90 स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी ट्रैकिंग मोड भी ऑफर कर रही है। यह वॉच यूजर को नोटिफिकेशन के साथ अलार्म सेट करने का भी ऑप्शन देती है। 40 ग्राम की इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है, लेकिन वॉच को सही तरह से यूज करने के लिए आपको इसे रियलमी लिंक ऐप से कनेक्ट करना होगा।

 

Exit mobile version