Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme ने लॉन्च किए दो दमदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Realme launches two powerful smartphones, know the features

Realme launches two powerful smartphones, know the features

Realme GT Neo Flash Edition और Realme Q3 Pro Carnival Edition स्मार्टफोन लॉन्च हो गए। ये दोनों फोन Realme GT Neo और Realme Q3 Pro के नए वर्ज़न हैं। Realme GT Neo Flash Edition एक पुराने फोन का एडवांस वर्जन है। इसे कुछ अपग्रेड्स और नए कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। Realme Q3 Pro Carnival Edition को भी कुछ नए अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है।
Realme के ये दोनों स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च किए गए हैं। Realme GT Neo Flash Edition का एकमात्र वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत CNY 2,499 यानी करीब 28,400 रुपए है। यह फोन फाइनल फैंटसी, गीक सिल्वर और हैकर ब्लैक कलर में पेश किया है। Realme Q3 Pro Carnival Edition की कीमत CNY 1,799 यानी करीब 20,500 रुपए है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आया है।

Realme GT Neo Flash Edition में कंपनी ने 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है। इसके 1,080×2,400 पिक्सल वाले Super AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस फोन में Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर दिया है, जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसका दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है।

Battlegrounds Mobile India लॉन्च होने से पहले जान ले A-Z का नया अवतार

इस फोन में 65W सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। Realme Q3 Pro Carnival Edition का डिस्प्ले फीचर Realme GT Neo Flash Edition जैसा ही है। हालांकि, इस फोन का प्रोसेसर अलग है। इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 1100 5G प्रोसेसर दिया है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप सी पोर्ट मिलते हैं। इस फोन में कंपनी ने 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी है।

 

Exit mobile version