चाइना में Realme अपनी नई Realme X9 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में Realme X9 और Realme X9 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। मगर एक चीनी टिप्स्टर ने लॉन्च से पहले ही रियलमी X9 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों को लीक कर दिया है। Realme 8 5G वाले प्रोसेसर के साथ BIS पर हुआ लिस्ट। लीक के अनुसार, Realme X9 Pro की कीमत 2,699 युआन या 31,000 रुपये से शुरू होगी। टिप्स्टर का कहना है कि इस डिवाइस में FHD+ E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले, 50MP Sony IMX766 कैमरा सेंसर और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर जैसे फीचर शामिल होंगे।
टिपस्टर का दावा है Realme X9 Pro के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 2,699 युआन होगी। यह भारतीय मुद्रा में लगभग 31,000 रुपये होते हैं। डिवाइस के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत युआन 2,999 होगी जो लगभग 34,000 रुपये है। लीक के मुताबिक, Realme X9 Pro में 6.55-इंच की Full HD+ E3 Super AMOLED डिस्प्ले होगी जिसमें 1080×2400 पिक्सल रेसोल्यूशन, पंच-होल डिजाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हो सकती है।
अब आप इसे मोबाइल ऐप या अपने ब्राउज़र से कर सकते हैं Facebook प्रोफाइल लॉक
लीक के हिसाब से Realme X9 Pro की बैक पर तीन कैमरा होंगे जिसमें मेन लेंस 50MP का Sony IMX766 सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी होगा। सेल्फी लेने के लिए फोन में 32MP का Sony IMX616 कैमरा सेन्सर सामने लगा होगा। Realme X9 Pro Android 11 पर बने हुए Realme UI 2.0 पर चलेगा। इसमें 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी भी होगी। डिवाइस में डॉल्बी साउंड सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट के साथ डुअल स्पीकर हो सकते हैं।