Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉन्च से कुछ दिन पहले हुई Realme X7 Max 5G की ऑफिशियल unboxing

Realme X7 Max 5G official unboxing a few days before launch

Realme X7 Max 5G official unboxing a few days before launch

Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन इंडिया में 31 मई को लॉन्च हो रहा है। MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस भारत आने वाला ये पहला डिवाइस होगा। लॉन्च से पहले ही फोन की पिक्चर्स हमारे सामने आ चुकी हैं और अब इसकी ऑफिशियल unboxing भी हो गई है।  32MP सेल्फी कैमरा, 64MP रियर कैमरा, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 4500mAh बैटरी वाले Realme 7 Pro पर बंपर
Realme Community पर एक मॉडरेटर ने Realme X7 Max 5G की unboxing पिक्चर्स डाली हैं। इन फोटोज में फोन के साथ-साथ इसका डब्बा और डब्बे में रखी हुई सारी ऐक्सेसरी दिखायी पड़ रही हैं। खैर unboxing का मतलब ही यही होता है। आइए देख लेते हैं कि रियलमी के नए फ्लैगशिप डिवाइस में आपको फोन के साथ-साथ क्या मिलेगा।

Unboxing पिक्चर्स के मुताबिक Realme X7 Max 5G का डब्बा Realme X7 और Realme X7 Pro की तरह ही दिखता है- एक बड़ा सा सफेद बॉक्स जिसपर काला टेक्स्ट है। डब्बे में 50W फास्ट चार्जिंग ब्रिक और USB टाइप-C केबल मौजूद है। स्मार्टफोन के अलावा इस डब्बे में क्विक स्टार्ट गाइड और SIM इजेक्टर टूल के साथ TPU बैक केस भी मौजूद है। Realme X7 Max के स्पेसिफिकेशन फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। इस डिवाइस में पंच-होल कटआउट वाली 6.43 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगी। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्प्लिंग रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइट्नेस सपोर्ट करेगी।

रेडमी ने लॉन्च की अपनी Note 10 Series, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6nm प्रोसेस पर बना हुआ MediaTek Dimensity 1200 चिप लगा है जो 12GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस डिवाइस में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP Sony IMX682 सेन्सर होगा। बैक पर दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए सामने 16MP का कैमरा दिया जाएगा। Realme X7 Max में 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा और बैटरी 4,500mAh की हो सकती है।

एक खबर के मुताबिक Realme X7 Max 5G दो वेरिएंट में पेश होगा। फोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए का होगा और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपए का हो सकता है। रियलमी ने कीमत को अभी रिवील नहीं किया है। ऑफिशियल अनाउन्स्मेंट के लिए हमें 31 मई तक रुकना होगा

 

Exit mobile version