रियलमी ने अपनी पॉप्युलर नार्जो 30 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च किया है। यह फोन रियलमी 8 5G का रीब्रैंडेड वर्जन लग रहा है। कंपनी ने यूरोप में नार्जो 30 5G की कीमत 189 यूरो (करीब 16,800 रुपये) रखी है। फोन सेल के लिए अलीएक्सप्रेस पर लिस्ट भी हो चुका है। फिलहाल आइए जानते हैं रियलमी के इस नए हैंडसेट में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
रियलमी नार्जो 30 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। फोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
सितंबर खत्म होने से पहले OnePlus Nord 2 दे सकता है दस्तक
माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज पर 114 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।