Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च हुए Realme के नए स्मार्टफ़ोन, जानिए क्या-क्या हुआ रिलीज

OPPO followed in the footsteps of Xiaomi, increased prices of smartphones

OPPO followed in the footsteps of Xiaomi, increased prices of smartphones

Realme ने आज भारत में चार डिवाइस लॉन्च किए, जिनमें Realme Narzo 30 5G, Realme Narzo 30 स्मार्टफोन, Realme Buds Q2 और 32 इंच का Realme स्मार्ट टीवी फुल एचडी शामिल हैं। रियलमी का ये खास स्मार्ट टीवी फुल एचडी अल्ट्रा ब्राइट एफएचडी डिस्प्ले, क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन, 24W क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स और बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। वहीं Buds Q2 की बात करें तो Realme Buds Q2 भारत में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आने वाले सबसे किफायती ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन में से एक है। इसके साथ ही ये बड्स टच कंट्रोल और अन्य प्रीमियम स्पेसिफिकेशन से भी लैस हैं।

Realme Smart TV Full HD की भारत में कीमत इस स्मार्ट टीवी को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन यह इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही हैं, जिसके बाद आप इस टीवी को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की सेल 29 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। Realme स्मार्ट टीवी FHD 32-इंच स्क्रीन पर एक साल वारंटी दी जा रही हैं, साथ ही एक साल की स्क्रीन  वारंटी भी मिल रही है। Realme Buds Q2 की भारत में कीमत Buds Q2 को Acive Black और Blue कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। ईयरबड्स की सेल 30 जून को दोपहर से Realme.com, Amazon और Flipkart पर शुरू होगी।

रिलायंस ने गूगल-जियो का सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next का किया एलान

Realme Smart TV Full HD स्पेसिफिकेशन रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32-इंच टीवी अल्ट्रा-ब्राइट एफएचडी डिस्प्ले के साथ आया है। टीवी मॉडल Android TV 9.0 पर काम करता है और इसमें गूगल डेटा सेवर फंक्शन, Google Play Store, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा। Realme TV क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 16.7 मिलियन कलर्स, 85 प्रतिशत NTSC से लैस है। टीवी में डॉल्बी सपोर्ट के साथ 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में दो यूएसबी, तीन एचडीएमआई, एथरनेट पोर्ट है और यह मॉडल 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट करता है।

 

Exit mobile version