Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण जौहर ने ड्रग्स मामले में दी सफाई

Karan Johar

कारण जौहर

बॉलीवुड ड्रग्स केस में NCB की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। कारण जौहर के घर की पार्टी भी एनसीबी की जांच के दायरे में है। वहीं ड्रग्स के मामले में नाम जुडने पर करन जौहर ने बड़ी सावधानी बरखते हुए अपनी सफाई पेश की है।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स मामले पर कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आए। बता दें की अब कारण जोहार पर निशाना साधा जा रहा है। इसके चलते कारण जौहर ने एक बयान जारी किया है। उन्होने अपने बयान में कहा है की, “मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं।

ड्रग्स मामले में NCB कार्यालय पहुंचीं दीपिका, शुरू हुई पूछताछ, सारा-श्रद्धा भी होंगी शामिल

दरअसल, एसी खबरें आई थीं कि कारण जौहर के घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का सेवन हुआ था। कारण जौहर ने अपने बयान में इन आरोपों को निराधार बताया है।
आपको बता दें कि उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) करन के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को NCB ने हिरासत में ले लिया है और पिछले 22 घंटे से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। क्षितिज के घर पर NCB ने छापा मार उन्हे शिकंजे में लिया था। छापे के दौरान उनके घर से ड्रग्स भी मिले है। सूत्रों के मुताबिक, NCB आज क्षितिज को गिरफ्तार भी कर सकता है।

https://twitter.com/karanjohar/status/1309545090155573249

इसी बीच कारण जौहर ने अपनी सफाई में कुछ बातें ट्वीट के जरिये कहीं है।

उन्होने कहा है कि कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत रिपोर्टिंग कर रही है कि मैंने 28 जुलाई, 2019 को अपने घर पर पार्टी की थी, उसमें ड्रग्स यूज हुआ था। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
यह भी इल्जाम लगाया जा रहा है कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे करीबी सहयोगी हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इन्हें पर्सनली नहीं जानता और इन दोनों में से कोई भी मेरा सहयोगी या करीबी नहीं है।
अनुभव चोपड़ा मेरी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में कर्मचारी नहीं थे, हालांकि उन्होंने 2011 और 2013 के बीच इंडिपेंडेंटली हमारी कंपनी के साथ दो प्रोजेक्ट्स पर काम किया था।
क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे। वे एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे।
न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शन इसके लिए जिम्मेदार है कि लोग अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं।

कारण जौहर कहते हैं कि ‘पिछले कुछ दिनों में , मीडिया ने गलत और झूठी आरोपों का सहारा लिया है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया के सदस्य संयम बरतेंगे अन्यथा मेरे पास इस आधार हीं हमले के खिलाफ कानूनी कार्यवाई का सहारा लेना पड़ेगा।’

Exit mobile version