Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा के बागी विधायकों ने अमित शाह से की मुलाक़ात, बताई पार्टी छोड़ने की वजह

Rebel SP MLAs met Amit Shah

Rebel SP MLAs met Amit Shah

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से समाजवादी पार्टी के तीन बागी विधायकों विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सपा का साथ छोड़ने की वजहों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, भविष्य की राजनीति के बारे में भी चर्चा की। सपा के बागी विधायकों की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं।

बता दें कि सपा से बगावत करने वाले विधायक बीते दिनों भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे हैं, हालांकि उन्हें पार्टी में शामिल करने अथवा कोई अहम जिम्मेदारी देने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे बागी विधायक अपने भविष्य काे लेकर चिंतित भी हैं।

मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ तीनों बागी विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah) से मिलकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। बता दें कि सपा ने भी अपने बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं विधायकों की बगावत के बाद लोकसभा चुनाव में इसका खास असर देखने को नहीं मिला। चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद बागी विधायकों की उपयोगिता पर भी सवाल उठने लगे थे।

अखिलेश ने कसा तंज

वहीं दूसरी ओर बागी विधायकों की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।’

बता दें कि सपा अध्यक्ष इस बगावत के बाद विधायकों से नाराज चल रहे हैं। वह कई बार विधायकों को वापस नहीं लेने का बयान भी दे चुके हैं।

Exit mobile version