पंजाब कांग्रेस का क्लेश खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। बीते दिन कैबिनेट मंत्री त्रिप्त बाजवा के घर बैठक करने के बाद बुधवार को बागी मंत्री और विधायक पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिलने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में ये सभी हरीश रावत के साथ मुलाकात कर उन्हें सारी स्थिति से अवगत करवाएंगे। सभी नेता कड़ी सुरक्षा के बीच देहरादून में हरिद्वार बाइपास स्थित होटल सरोवर में ठहरे हुए हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को किया तलब, जानें पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि बागी नेता, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर चुनावी वादे पूरे ना करने को लेकर नाराज हैं। इनका कहना है कि आगामी चुनाव में जनता के बीच कैसे जाएंगे।