Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिली प्यार करने की भयानक सजा, मां ने बेटी को किया 25 सालों के लिए बंद

blanch

blanch

इस लड़की को खुद की मर्जी के लड़के से प्यार करने की इतनी भयानक सजा मिली थी कि जो भी इस बारे में सुनता है वो दंग रह जाता है। इस महिला को उसकी मां और भाई ने ही ऐसी यातनाएं दीं जो इतिहास में ना कभी सुनी गई और ना देखी गई! वर्ष 1901 में फ्रांस में एक ऐसा केस सामने आया जिसने सबको दहला कर रख दिया। ब्लैंक मोनियर नाम की 25 साल की महिला अपनी खूबसूरती के लिए शहर में काफी मशहूर थीं। ब्लैंक 1876 में एक लड़के से मिलीं जिससे उन्हें प्यार हो गया।

लाल चूड़ी और मंगलसूत्र में यामी गौतम दिखी बेहद खूबसूरत, शेयर की तस्वीरें…

जब ब्लैंक की मां ने उसे बताया कि वो अमीर लड़के से उसकी शादी करवाना चाहती हैं तो ब्लैंक ने तुरंत इंकार कर दिया। मैडम मोनियर और बेटे मार्सेल ने ब्लैंक को घर पर ही एक अंधेरे कमरे में कैद कर दिया जिसमें खिड़की भी नहीं थी। जब ब्लैंक ने चिल्लाना शुरू किया तो के लोग सवाल करने लगे। थोड़े वक्त बाद जब ब्लैंक कमजोर हो गईं तो उनकी मां ने झूठ बोला कि ब्लैंक की मौत हो गई है। 25 सालों में वो इतनी कमजोर हो गई थीं कि उनका वजन महज 25 किलो ही रह गया। धीरे-धीरे वो असल में पागल हो गईं। वो सिर्फ शब्द बोल पाती थीं मगर पूरा वाक्य नहीं बोल पाती थीं।

करीना की टी-शर्ट हो रही वायरल, कीमत जान कर सब हैं हैरान…..

23 मई 1901 को पेरिस के अटॉर्नी जर्नल को एक चिट्ठी मिली जिसमें ये लिखा था कि ब्लैंक नाम की महिला को 25 सालों तक उसकी मां मैडम मोनियर ने अपने घर की ऊपर के कमरे में बंद रखा है। मैडम मोनियर काफी बड़े घर से थीं इसलिए शुरुआत में पुलिस को जांच करने में झिझक हुई मगर फिर उन्होंने जांच के लिए कदम आगे बढ़ाया। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो उन्हें तो आजादी मिली। ब्लैंक 16 साल और जिंदा रहीं और 1913 में पागलखाने में ही उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version