इस लड़की को खुद की मर्जी के लड़के से प्यार करने की इतनी भयानक सजा मिली थी कि जो भी इस बारे में सुनता है वो दंग रह जाता है। इस महिला को उसकी मां और भाई ने ही ऐसी यातनाएं दीं जो इतिहास में ना कभी सुनी गई और ना देखी गई! वर्ष 1901 में फ्रांस में एक ऐसा केस सामने आया जिसने सबको दहला कर रख दिया। ब्लैंक मोनियर नाम की 25 साल की महिला अपनी खूबसूरती के लिए शहर में काफी मशहूर थीं। ब्लैंक 1876 में एक लड़के से मिलीं जिससे उन्हें प्यार हो गया।
लाल चूड़ी और मंगलसूत्र में यामी गौतम दिखी बेहद खूबसूरत, शेयर की तस्वीरें…
जब ब्लैंक की मां ने उसे बताया कि वो अमीर लड़के से उसकी शादी करवाना चाहती हैं तो ब्लैंक ने तुरंत इंकार कर दिया। मैडम मोनियर और बेटे मार्सेल ने ब्लैंक को घर पर ही एक अंधेरे कमरे में कैद कर दिया जिसमें खिड़की भी नहीं थी। जब ब्लैंक ने चिल्लाना शुरू किया तो के लोग सवाल करने लगे। थोड़े वक्त बाद जब ब्लैंक कमजोर हो गईं तो उनकी मां ने झूठ बोला कि ब्लैंक की मौत हो गई है। 25 सालों में वो इतनी कमजोर हो गई थीं कि उनका वजन महज 25 किलो ही रह गया। धीरे-धीरे वो असल में पागल हो गईं। वो सिर्फ शब्द बोल पाती थीं मगर पूरा वाक्य नहीं बोल पाती थीं।
करीना की टी-शर्ट हो रही वायरल, कीमत जान कर सब हैं हैरान…..
23 मई 1901 को पेरिस के अटॉर्नी जर्नल को एक चिट्ठी मिली जिसमें ये लिखा था कि ब्लैंक नाम की महिला को 25 सालों तक उसकी मां मैडम मोनियर ने अपने घर की ऊपर के कमरे में बंद रखा है। मैडम मोनियर काफी बड़े घर से थीं इसलिए शुरुआत में पुलिस को जांच करने में झिझक हुई मगर फिर उन्होंने जांच के लिए कदम आगे बढ़ाया। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो उन्हें तो आजादी मिली। ब्लैंक 16 साल और जिंदा रहीं और 1913 में पागलखाने में ही उनकी मौत हो गई।