Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे…’, सलमान को मिला धमकी भरा पत्र

Salman Khan

Salman Khan

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला है। दरअसल, सलमान खान के पिता जब सुबह जॉगिंग पर गए और वो एक बेंच पर बैठे उसी वक्त वहां उसी बेंच पर उनके बेटे और सुपरस्टार सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक लेटर उन्हें मिला। इस लेटर में लिखा था कि, ‘सलमान खान (Salman Khan) का भी हश्र सिद्धू मूसेवाला की तरह ही होगा।’

अब इस बाबत मुंबई के बांद्रा वेस्ट पुलिस स्टेशन में अज्ञात शक्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सलीम खान बिना बॉडीगार्ड के गार्डन में नहीं जाते। आज भी उनके साथ वो मौजूद थे और उन्होंने ही इस लेटर को स्पॉट किया। पुलिस अब इस मामले में वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।

‘मूसेवाला जैसा हाल करेंगे’

बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान (Salman Khan) और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है। शख्स ने लिखा, ‘तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे।’

सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने गोलियों से हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मनसा के जवाहरके गांव के पास कुछ अनजान लोगों ने सिद्धू का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन सिंगर को डॉक्टर बचा नहीं पाए। सिद्धू की मौत का इल्जाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर है। बिश्नोई ने सलमान खान को साल 2018 में धमकी भी दी थी।

शाहरुख खान कोरोना पॉजिटिव, ये सितारे भी हुए संक्रमित

बढ़ेगी सलमान की सिक्योरिटी?

अब माना जा रहा है कि नए लेटर के सामने आने के बाद सलमान खान को ज्यादा सिक्योरिटी दी जाएगी। लेटर में सिद्धू मूसेवाला के नाम का जिक्र होना परेशान करने वाली बात है। ऐसे में सलमान खान और उनके परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ा सकती है।

करण जौहर की पार्टी में हुआ कोरोना विस्फोट

सलमान खान इन दिनों अबू धाबी में हैं। वह IIFA अवॉर्ड्स 2022 को होस्ट करने के लिए वहां गए थे। 4 जून को इस अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ था, जहां सलमान खान और कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स को साथ में मस्ती करते देखा गया। सलमान खान ने वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो के गाने नच पंजाबन पर डांस भी किया था। साथ ही उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ बैठे हुए भी देखा गया।

Exit mobile version