Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो करें माता लक्ष्मी की इस आरती का पाठ

Maa Lakshmi

Maa Lakshmi

सनातन धर्म में माना जाता है कि आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की आरती जरूर करनी चाहिए। माता लक्ष्मी की आरती से उनका आशीर्वाद मिलता है, जिससे आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है। आप माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की आरती रोज पूजा के दौरान कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उनकी आरती के बारे में बताएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी ने विस्तार से बताया है कि आरती कैसे करनी चाहिए?

माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi)  की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी पूजा), मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी फूल) ।।

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता ।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

Exit mobile version