Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में रद्द हो सकती है 176 स्कूलों की मान्यता, जानें वजह

schools

schools

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है। इस साल UP Board Exam 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार UPMSP की वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट चेक कर सकेंगें। इस बीच एक खबर सामने आई है कि यूपी बोर्ड राज्य के 176 स्कूलों (Schools) की मान्यता रद्द कर सकता है। बोर्ड की ओर से इन स्कूलों के नाम सामूहिक नकल की शिकायत पर ‘कारण बताओ नोटिस’जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के 176 स्कूलों (Schools) के नाम जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIoS) को नोटिस भेज दी गई है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि इन स्कूलों को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र नहीं बनाया जाए। यूपी बोर्ड को बोर्ड और इंटरनल परीक्षाओं के दौरान इन सभी स्कूलों में नकल होने की शिकायत मिली थीं।

किन जिलों के स्कूल (Schools)?

UP Board की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 176 स्कूलों में से बोर्ड ने पहले ही 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इन स्कूलों में सबसे अधिक स्कूल आजमगढ़ मंडल से हैं। इनकी संख्या 27 है। जबकि चार स्कूल प्रयागराज मंडल में हैं। बता दें, प्रयागराज के स्कूलों की भी मान्यता वापस ली जा रही है। शंकरगढ़ के सिंधी टोला स्थित न्यू चिल्ड्रेन स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामला यूपी बोर्ड की मान्यता प्रदान करने वाली समिति को भेजा गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रात 10 बजे के बाद एंट्री-एक्ज़िट बैन

अधिकारियों ने बताया कि कई मामलों में संबंधित DIoS और क्षेत्र के डिविजनल ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (सेकंडरी) से भी रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, राज्य के कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनके लिए DIoS के साथ-साथ शिक्षा के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर पर मान्यता वापस लेने की अनुशंसा की गई थी।

Board Exam में नकल रोकने के लिए फैसला

पिछले साल परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल में मदद करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी मान्यता रद्द करने की सख्त कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख अभी नहीं घोषित हुई है। UPMSP की ओर से बोर्ड परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर परीक्षा का आयोजन फरवरी के आखिरी सप्ताम में शुरू होगा।

Exit mobile version