कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के चेचट कस्बे में दो मित्रों के आपस में झगड़े को सुलझाने के लिए दखल करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा और झगड़ रहे मित्रों में से एक ने उसे ही पेट में चाकू मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यह घटना कल रात कोटा जिले के रामगंज मंडी उपखंड क्षेत्र के चेचट कस्बे में घटित हुई। वहां आपस में झगड़ रहे दो मित्रों को समझाने के लिए उनके मित्र उमेश किराड़ (20) ने उन्हें समझाने के लिए बीच बचाव करने का प्रयास किया तो एक मित्र ने उसके ही पेट में चाकू मार दिया।
यूपी में आंकड़ों की बाजीगरी व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही से विकराल हुआ कोरोना : प्रियंका
पुलिस ने बताया कि परिजन पहले उसे अचेत हालत में मोडक स्टेशन स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद उसकी गंभीर हालत को देखकर कोटा रैफर कर दिया। उसे आज तड़के कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।








