नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
अस्पताल में 3 नवजातों की मौत पर बवाल, परिजन बोले- ‘डॉक्टर हर रोज नई बीमारी बताते हैं’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है। सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गये हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गयी है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है।
आसमान से बरसी आफत, अलग-अलग हादसों में 7 की मौत, CM योगी ने जताया शोक
प्रमुख राज्यों के कोरोना अपडेट
केरल– यहां मंगलवार को 16,848 लोग संक्रमित पाए गए। 12,052 लोग ठीक हुए और 104 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र– यहां मंगलवार को 9,389 लोग संक्रमित पाए गए। 7,510 लोग ठीक हुए और 3,656 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश– यहां मंगलवार को 69 लोग संक्रमित पाए गए। 155 लोग ठीक हुए और 9 की मौत हुई।
दिल्ली– दिल्ली में मंगलवार को 44 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 37 लोग ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हो गई।
गुजरात– राज्य में मंगलवार को 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 61 लोग ठीक भी हुए।
राजस्थान– यहां मंगलवार को 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 66 लोग ठीक भी हुए।
मध्यप्रदेश- यहां मंगलवार को 19 नए मामले सामने आए और 31 लोग ठीक भी हुए।