Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़, 21 लाख किसानों से गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई : सूर्य प्रताप शाही

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में 1 करोड़, 21 लाख,6 हजार 821 किसानों से 10,627.083 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड गेहूं खरीद की गई है।

कृषि मंत्री ने बताया कि इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की गयी है। अभी तक कुल 53,80,801.30 मीटरी टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मुहैया कराने की दृष्टि से गेहूं खरीद अभी 22 जून तक जारी रहेगी।

यूपी में उद्योगपतियों के लिए फूड प्रोसेसिंग बना पसंदीदा क्षेत्र, हो रहा रिकार्ड निवेश

उन्होंने बताया कि किसानों को कुल देय धनराशि के सापेक्ष अब तक 8776.218 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में 11 लाख, 27 हजार, 195 किसानों से 9231.99 करोड़ रुपये के 52.92 लाख मैट्रीक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जो उस समय की रिकॉर्ड खरीद थी। देश की आजादी के उपरांत अब तक की प्रदेश में सर्वाधिक गेहूं खरीद सुनिश्चित की गयी है।

Exit mobile version