Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के शहर व गांवों में बिजली की रिकॉर्ड सप्लाई, बदले गये पुराने ट्रांसफार्मर

Electricity

Electricity

उत्तर प्रदेश में शहर और गांव दोनों में राज्य सरकार ने रिकार्ड बिजली सप्लाई की है। जन-जन को राहत देने और प्रदेश को जग-मग प्रदेश बनाने में यूपीपीसीएल ने बिजली सप्लाई के नए मुकाम हासिल किये हैं। जुलाई में यूपीपीसीएल की बिजली उपलब्धता एक दिन में सर्वार्धिक 512.285 मिलियन यूनिट रही है जोकि एक रिकार्ड है।

बढ़ती गर्मी और उमस को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में 18 से 22 घंटे और शहरों को 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई दी जा रही है। बिजली की बढ़ी खपत को देखते हुए बिजली सप्लाई अधिक मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है। निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिये प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुराने और खराब हो चुके ट्रांसफरों को बदला जा रहा है।

जर्जर बिजली लाइनों को दुरस्त और उनकी मरम्मत का कार्य भी प्रदेश भर में तेजी से किया जा रहा है। किसानों और उद्यमियों को भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सके इसके प्रयास भी तेजी से चल रहे हैं। सीएम योगी ने अनावश्यक कटौती न करने और तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

लखीमपुर मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन, CO, SO, इंस्पेक्टर समेत तीन SI सस्पेंड

बिजली चोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी की घटनाओं पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जिसके बाद से बिजली विभाग के प्रवर्तन दलों की ओर से छापेमारी की कार्रवाई सभी जिलों में शुरू कर दी गई है। बिजली चोरी रोकने के लिये दोषियों से दोगुनी बिल की वसूली के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में 1.38 करोड़ से अधिक घरों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए हैं। यही नहीं 1.4 लाख राजस्व ग्राम एवं 2.84 लाख मजरों तक बिजली पहुंची है।

नाईट पेट्रोलिंग कर रहे अफसर

उत्तर प्रदेश सरकार ने अफसरों से कहा है कि बिजली संबंधी जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। जनता की समस्याओं की दैनिक समीक्षा करने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया है। अधिकारी रात में बिजली समस्या के समाधान के लिये नाईट पेट्रोलिंग करने में जुटे हैं।

Exit mobile version