Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में मनरेगा के तहत हुआ रिकाॅर्ड कामकाज: नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar

नरेंद्र सिंह तोमर

नई दिल्ली। कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रिकाॅर्ड कामकाज हुआ है। यह बात ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कही है। उन्होंने बताया कि इसके बजट में भारी वृद्धि की गयी है ।

तोमर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछली बार मनेगा के तहत 61000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान था, लेकिन अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इसके बजट को एक लाख 11 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया था। इसमें से 90000 करोड़ रुपये राज्यों को जारी कर दिये गये हैं ।

सनी लियोनी की वेब सीरीज के सेट पर गुंडों का हंगामा, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना का बजट मांग के अनुसार बढ़ाया जाता है। इस बार इसका बजट 73000 करोड़ रुपये किया गया है। तोमर ने कहा कि मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है और इससे करीब दस करोड़ लोग सक्रिय रुप से जुड़े हैं । इस वर्ष 52 प्रतिशत महिलाओं को मजदूरी मिली । उन्होंने कहा कि मनरेगा की राशि का भुगतान मजदूरों के बैंक खातों में की जाती है । कई बार राज्यों के स्तर पर भुगतान में देर होती है, जिसके लिए कानून में ब्याज का प्रावधान भी किया गया है।

 

 

 

 

Exit mobile version