मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए काम की खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नॉन फैकल्टी, LDC, MTS स्टोर किपर, ड्राइवर और स्टेनोग्रफार समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 233 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इस वैकेंसी में उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in को चेक कर लें. बता दें कि इस परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं की गई है. ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन का तरीका नीचे बताया गया है.
AIIMS Bhopal Job के लिए ऐसे करें आवेदन
– उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ लें.
– आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स फोटो, आईडी प्रुफ, सिग्नेचर को ध्यान पूर्व अपलोड कर दें.
– फिर एप्लीकेशन फीस की भुगतान करें.
– उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
एप्लीकेशन फीस
AIIMS की तरफ से जारी LDC, MTS, स्टोर किपर , ड्राइवर, UDC , स्टेनोग्रफार , के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी. बता दें कि जनरल, OBC, EWS वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. साथ हीं, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
वहीं आयु सीमा की बात करें तो (AIIMS ) भोपाल की तरफ से जारी वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धाारित की गई है. पोस्ट वाइज उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 से 45 के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
योग्यता और आयु
ऑफिस स्टोर अटेंडेंट के 40 पद है. इस पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए. साथ ही उनकी आयु 30 साल से कम हो. स्टेनोग्राफर के कुल 34 पद है. इस पद की योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी चाहिए. लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के लिए 32 पद निर्धारित किया गया है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो इस के लिए आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
यूपी मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
वहीं, हर एक पद के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. ड्राइवर (साधारण ग्रेड) के लिए 16 पद और जूनियर वार्डन (हाउस कीपर ) के 10 पद है. साथ ही अपर डिवीजन क्लर्क 2 पद, सोशल वर्कर के लिए 2 पद, जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) -1 पद, स्टोर कीपर कम क्लर्क – 85 पद समेत कई पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय सवाल आएंगे. इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.