इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलव भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आज, 31 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जेई पदों के लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी ने जेई के कुल 2569 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
ये पद भारतीय रेलवे (Railway) के विभिन्न जोन में भरे जाएंगे। कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 1090, एससी के लिए 410, एसटी के लिए 210, ओबीसी के लिए 615 और दिव्यांग कैटेगरी के लिए 244 पद आरक्षित किए गए हैं। कुल पदों में जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन कैसे किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थी को कितनी सैलरी मिलेगी।
RRB JE भर्ती इजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले करें आवेदन
जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदक का 55 फीसदी नंबरों के साथ पीसीएम ब्रांच से ग्रेजुएट होना चाहिए।
कितनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र?
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में एसएसी, एसटी और ओबीसी सहित आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।
किस कैटेगरी के लिए कितनी आवेदन शुल्क?
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
RRB JE भर्ती 2025 कैसे करें आवेदन?
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए जेई भर्ती 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें।
मांगे गए संबंधित डाॅक्टूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करें और सबमिट करें।
RRB JE वैकेंसी 2025 चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2 परीक्षा, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। सीबीटी 1 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होंगे। चयनित कैंडिडेट को लेवल 6 पे मैट्रिक्स के तहत करीब 35,400 रुपए शुरुआती सैलरी मिलेगी।
 
			 
			 
					








