Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डाक विभाग में निकली 10वीं पास वालों के लिए 3679 पदों पर भर्तियां, देखें पूरी डिटेल

पोस्ट ऑफिस Post Office

पोस्ट ऑफिस

देश भर के विभिन्न डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की प्रक्रिया भारतीय डाक विभाग द्वारा बारी-बारी से आयोजित की जा रही है. डाक विभाग द्वारा अब दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के डाकघरों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है.

कुल 3679 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां होंगी. डाक विभाग के जीडीएस भर्ती पोर्टल, appost.in पर जारी अपडेट के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती पोर्टल पर निर्धारित अंतिम तिथि, 26 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या (Number of Vacancy)

दिल्ली सर्कल – 233 पद

आंध्र प्रदेश सर्कल – 2296 पद

तेलंगाना सर्कल – 1150 पद

सर्कल के हिसाब से पद अनुसार भरती की संख्या देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

NPCIL में निकली 59 पदों पर भर्तियां, 23 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार किए जाने वाले मेरिट के आधार पर होगा.

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष से तक होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार यानी ओबीसी के लिए 3 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और दिव्यांगों के लिए 10 वर्ष तक की छूट होगी.

CBSE बोर्ड 2 फरवरी को जारी करेगा 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर तीन चरणों में आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी –

स्टेज 1 – रजिस्ट्रेशन, स्टेज 2- फीस का भुगतान और स्टेज 3 – अप्लाई ऑनलाइन.

उम्मीदवार भर्ती पोर्टल पर तीनों स्टेज के लिए दिये गये अलग-अलग टैब पर क्लिक करके, सभी विवरण भर, शुल्क का भुगतान करके इंडियन पोस्ट अप्लीकेशन 2021 फार्म सबमिट कर सकते हैं.

MP पुलिस कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

सर्भकल अनुसार भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे क्लिक करे:

दिल्ली सर्कल

आंध्र प्रदेश सर्कल

तेलंगाना सर्कल

Exit mobile version