Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF में डिप्टी कमांडेंट और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

BSF

BSF

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के 2 और जूनियर एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांडेंट) के 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती मैकेनिकल, एवियोनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए है। डिप्टी कमांडेंट की भर्ती एमआई 17 विंग, एएलएच ध्रुव और फिक्स्ड विंग के लिए है। इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2024 है। योग्य अभ्यर्थी rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

डिप्टी कमांडेंट

योग्यता – ग्रेजुएशन व एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर लाइसेंस। एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस में तीन साल का अनुभव। या इंजीनियरिंग डिग्री इन मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेली कम्युनिकेशन या एयरनॉटिकल एवं एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर लाइसेंस। एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस में तीन साल का अनुभव।

अधिकतम आयु – 35 वर्ष

असिस्टेंट कमांडेंट (इलेक्ट्रिकल)

आयु– 35 वर्ष
योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री।

ग्रुप बी व सी के कई तरह के पदों पर 141 वैकेंसी

उपरोक्त असिस्टेंट कमांडेंड वैकेंसी के अलावा BSF में ग्रुप बी व सी के पदों पर भी भर्ती निकली हुई है। 17 जून 2024 है। rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा

इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन – 02
सब इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स – 14
एएसआई लैब टेक्नीशियन – 38
एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट – 01
एसआई व्हीकल मैकेनिक – 03
कांस्टेबल टेक्निकल (ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर, ऑटो इफेक्ट, व्हीकल मैकेनिक, बीएसटीएस )- 03
हेड कांस्टेबल (वेटरिनेरी)- 04
कांस्टेबल केन्नेलमेन – 02

Exit mobile version