Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकलव्य स्कूलों में निकली बंपर भर्तियां, इस डेट तक करें आवेदन

Ekalavya Schools

Eklavya Schools

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (Eklavya Schools) में टीजीटी, पीजीटी सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा।

विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शिक्षण के कुल 7267 पदों पर भर्तियों लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, हॉस्टल वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स, एकाउंटेंट, जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) और लैब अटेंडेंट के पद शामिल हैं।

किसके कितने पद?

प्रिंसिपल – 225 पद
पीजीटी – 1460 पद
टीजीटी – 3962 पद
महिला स्टाफ नर्स – 550 पद
हॉस्टल वार्डन – 635 पद
लेखाकार – 61 पद
जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)- 228 पद
लैब अटेंडेंट – 146 पद

योग्यता

प्रिंसिपल पदो के लिए आवेदक के पास 50 फीसदी नंबरों से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ सीटीईटी पास होना अनिवार्य है। स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। लैब अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

चयन

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन टियर 1, टियर 2 परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल कैंडिडेट की टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। टियर 2 एग्जाम 100 नंबरों का होगा और समय 2 घंटे का होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे।

साक्षात्कार कुल 40 नंबरों का होगा। अभी एग्जाम शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Exit mobile version