भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) में विभिन्न श्रेणियों में कांस्टेबल पदों के लिए कई भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां किचन सर्विस के लिए हैं। कुल भर्तियां 819 पदों पर हैं। हालांकि ये भर्ती अस्थायी होगी, लेकिन सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक 10वीं पास युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास होने के साथ-साथ उनके पास फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़े किसी कोर्स की डिग्री भी होनी चाहिए।
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा। आवेदन के लिए लास्ट डेट 1 अक्तूबर है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जा सकते हैं।
उम्र सीमा-आवेदन शुल्क
ITBP कांस्टेबल (किचन सर्विस) भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है। इसके साथ ही आरक्षण नियमों के मुताबिक, उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी दी जाएगी।
आईटीबीपी कांस्टेबल (रसोई सेवा) भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
वेतन
ITBP कांस्टेबल (किचन सर्विस) के पद पर भर्ती के बाद 21,70069,100 रुपये के पे-स्केल के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसमें बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है। इसके साथ ही कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
इससे पहले हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती अभियान में दर्जी और मोची के 51 पदों को भरा जाना है। इसमें ITBP ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित किए हैं।
अब जय शाह बनेंगे ICC के बॉस, ये शख्स हुआ रेस से बाहर
ITBP में दर्जी और मोची के इन पदों पर भर्ती की घोषणा 10 जुलाई को की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हुई थी, जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त थी। इस भर्ती अभियान के जरिए दर्जी के कुल 18 पद और मोची के 33 पदों पर भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
दर्जी और मोची के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्णता और मोची या दर्जी के पेशे के लिए आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) सर्टिफिकेट मांगा गया था। वैसे विकल्प के तौर पर इन ट्रेड्स में दो साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया था। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों से भी आवेदन मांगा गया था।