Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

HAL में निकली 85 पदों पर भर्तियां, मिलेगी लाखों में सैलरी

GAIL

GAIL

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इंजीनियर, मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in के जरिए ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 30 नंवबर 2023 है.

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पदों के कुल 85 खाली पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां

मैनेजर (आईएमएम)- 5 पद
उप प्रबंधक (आईएमएम)-12 पद
इंजीनियर (आईएमएम)-9 पद
उप प्रबंधक (वित्त)-9 पद
वित्त अधिकारी-6 पद
मुख्य प्रबंधक (सिविल)-1 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल)-1 पद
उप प्रबंधक (सिविल)-9 पद
डिप्टी मैनेजर (एचआर)-5 पद
उप प्रबंधक (कानूनी)-4 पद
उप प्रबंधक (विपणन)-5 पद
सुरक्षा अधिकारी-9 पद
अधिकारी (राजभाषा)-1 पद
अग्निशमन अधिकारी-3 पद
सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू)/टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू)- 2 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस)-3 पद

योग्यता

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में 4 वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. वहीं उम्र सीमा का निर्धारण पदों के अनुसार अलग-अलग किया गया है.

ऐसे होगा चयन

इन विभिन्न पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू के डेट और समय की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दी जाएगी. ग्रेड 1 पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 40 हजार रुपये से 1 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी. वहीं वहीं ग्रेड 6 पद पर सैलरी 90 हजार रुपए से 2 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी.

Exit mobile version