Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में निकली है बंपर जाॅब, बीटेक डिग्री वाले युवाओं के लिए छूट न जाए मौका

Banks

Banks

बीटेक पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़े ही काम की खबर है. बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विभिन्न बैंकों (Banks) में एसओ यानी की विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 अगस्त या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आईबीपीएस विभिन्न बैंकों (Banks)  में एसओ स्केल 1 अधिकारी के कुल 884 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे. डाक या अन्य किसी माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.

किसके कितने पद?

कृषि क्षेत्र अधिकारी: 346 रिक्तियां
मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी: 25 रिक्तियां
आईटी अधिकारी: 170 रिक्तियां
विधि अधिकारी: 125 रिक्तियां
विपणन अधिकारी: 205 रिक्तियां
राजभाषा अधिकारी: 13 रिक्तियां

आवेदन की योग्यता

आईटी अधिकारी स्लेक 1 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी से पास कंप्यूटर साइंस में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कृषि अधिकारी के लिए आवेदक के पास एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा– आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2024 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी के आवेदन को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

एप्लीकेशन फीस – सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए हैं. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है.

कैसे करें अप्लाई?

– IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
– होम पेज पर एसओ अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
– अब फोन नंबर आदि जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, ये शेयर बने रॉकेट

– आवेदन फाॅर्म भरें और डिटेल दर्ज करें.
– एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन?

एसओ पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी और रिजल्ट दिसंबर तक जारी किए जाएंगे. मेन्स एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जाएगा और इसके नतीजे जनवरी/ फरवरी 2024 में घोषित किए जाएंगे.

Exit mobile version