नई दिल्ली। तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड(Recruitment) , एमएचएसआरबी ने सिविल असिस्टेंट (civil assistant surgeon) सर्जन समेत कई अन्य पदों पर 1326 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और 14 अगस्त 2022 तक चलेगी।
वैकेंसी डिटेल्स
सिविल असिस्टेंट सर्जन: 751 पद
ट्यूटर: 357 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल: 211 पद
सिविल असिस्टेंट सर्जन: 7 पद
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
एमबीबीएस व तेलंगाना स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।
सैलरी
सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
ट्यूटर- 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर, वीडियो वायरल
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2022
चयन
चयन प्रक्रिया कुल 100 नंबर की होगी। 80 फीसदी मार्क्स क्वालिफाइंग मार्क्स से दिए जाएंगे। शेष 20 फीसदी मार्क्स पहले से अस्पताल में कार्य कर रहे युवाओं को उनके अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे।
आवेदन फीस – 200 रुपये । इस फीस में किसी वर्ग को छूट नहीं मिलेगी।
एग्जाम फीस – 120 रुपये। एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग को यह फीस देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा तेलंगाना के बेरोजगार युवाओं को भी इससे छूट है।