पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। यूपी में पुलिस कांस्टेबल पदों (Constable Posts) पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया कल, 14 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और 1 जनवरी 2024 तक चलेगी। आवेदन उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा।
नागरिक पुलिस और पीएससी में खेल कोटे के तहत कुल 546 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 और आरक्षी पीएसी के 174 शामिल हैं। अभ्यर्थी यूपी पुलिस पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
योग्यता
इन भर्ती के तहत आवेदन करने वाले युवा का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर संबंधित खेल प्रतियोगिता का प्रमाणा पत्र भी होना चाहिए। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा
1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष हो और 22 वर्ष से अधिक न हो। नियमानुसा आयु सीमा में अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा।
देश के अमीरों की सूची में पांचवें पायदान पर पहुंचीं सावित्री जिंदल
कैसे करें अप्लाई
>> आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
>> अब संबंधितक भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
>> आवेदन करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
>> शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
चयन खेल कौशल परिक्षण के जरिए तैयारी की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। आवेदन के समय नोटिफिकेशन में बताए गए सभी प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी प्राप्त आवेदकों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।