Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईस्टर्न रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Railways

Railways

रेलवे (Railway) में नौकरी करने के चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। पूर्वी रेलवे ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी/ईआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) में कुल 60 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। यह भर्ती खेल कोटे के तहत की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

ग्रुप ‘सी’, लेवल-4/लेवल-5: 5 पद
ग्रुप ‘सी’ लेवल-2/लेवल-3: 16 पद
ग्रुप ‘डी’ लेवल-1 (7वीं सीपीसी): 39 पद

शैक्षणिक योग्यता

लेवल- 4 या लेवल-5: किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास

लेवल- 2 या लेवल- 3: 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास। शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थानों आदि से होनी चाहिए या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा करना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थानों आदि से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

लेवल- 1: कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास या आईटीआई पास या इसके समकक्ष परीक्षा या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी)।

उम्र सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गिनती की डेट 1 जनवरी 2025 है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया 100 अंकों के आधार पर होगी, जिसमें 50 अंकों के लिए मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स अचीवमेंट का मूल्यांकन, गेम स्किल, फिजिकल फिटनेस और शैक्षिक योग्यता आदि शामिल हैं।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

Exit mobile version