Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस हाईकोर्ट में निकली 200 से अधिक पदों पर भर्ती, ये लोग करें अप्लाई

J&K High Court

J&K High Court

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट (J&K High Court) में सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार J&K हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्तूबर 2024 है। इस भर्ती अभियान के जरिए हाईकोर्ट में कुल 263 पदों को भरा जाएगा।

किस पद पर कितनी भर्तियां

जूनियर असिस्टेंट- 207 पद
स्टेनो टाइपिस्ट- 71 पद
सिस्टम ऑफिसर- 1 पद
सिस्टम असिस्टेंट- 4 पद

पात्रता मापदंड

इन पदों के लिए सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 43 साल, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल, भूतपूर्व सैनिकों की अधिकतम उम्र 48 साल और सरकारी सेवा/संविदा कर्मचारियों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

आवेदन

– सबसे पहले तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट (J&K High Court) की ऑफिशियल वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाएं।
– फिर होम पेज पर उपलब्ध J&K उच्च न्यायालय भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
– एक बार जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
– अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
– भविष्य की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन सिर्फ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट (J&K High Court) के भर्ती पोर्टल पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, जिसका लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस बात का ध्यान रखें कि सेवारत उम्मीदवारों के एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट के 15 दिनों के भीतर संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट (J&K High Court) के प्रधान सचिव के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। पात्र अभ्यर्थियों को अलग से नोटिफाइड डेट्स पर परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि कॉल लेटर अलग से जारी नहीं किए जाएंगे।

सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच पर कूदा व्यक्ति; Video

अधिक जानकारी के लिए जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट (J&K High Court) की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in देख सकते हैं।

Exit mobile version