Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली कंपनियों में 2600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, अब 20 जून से करें आवेदन

Electricity Company

recruitment in electricity company of bihar

बिहार की बिजली कंपनियों (Electricity Company) में निकली 2610 पदों पर नियमित भर्ती के लिए आवेदन की नई डेट जारी कर दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 20 जून 2024 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 तय की गई है। नोटिस के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में होगा। पहले इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। तकनीकी कारणों से इसे करीब स्थगित रखने का निर्णय लिया गया था। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने पावर होल्डिंग सहित इसकी सहयोगी कंपनियों (Electricity Company) में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर नियुक्ति को लेकर मार्च में ही शुरुआती विज्ञापन निकाला था। आपको बता दें कि 2000 तकनीशियन ग्रेड थ्री, 300 जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, 150 कॉरेस्पांडेस क्लर्क आदि की भर्ती होनी है। आवेदन शुरू होने पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जानें भर्ती, पद, योग्यता का ब्योरा –

टेक्निकल ग्रेड 3 – 2000 (विज्ञापन 05/2024 )
योग्यता – 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर अकाउंट्स क्लर्क – 300 (विज्ञापन 04/2024 )

योग्यता – कॉमर्स में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क – 150 (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

स्टोर असिस्टेंट – 80 (विज्ञापन 03/2024 )

योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ (विज्ञापन 02/2024 )

योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) (विज्ञापन 01/2024 )

योग्यता – कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।

चयन – लिखित परीक्षा।

‘0.001% भी लापरवाही हुई है तो…’, नीट मामले में SC की एनटीए को फटकार

मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित – 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32।

आवेदन फीस –

जनरल, ईबीसी, बीसी – 1500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं – 375 रुपये

Exit mobile version