Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में होम गार्ड के 44000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, ऐसे होगा चयन

Home Guards

Home Guards

यूपी में होम गार्ड (Home Guard) के 44000 से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। सीएम योगी ने गुरुवार को आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं इस भर्ती में अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता भी दी जाएगी। आइए जानते हैं कि होमगार्ड भर्ती के लिए किस उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने निर्देश दिया कि जिन अभ्यर्थियों ने डिजास्टर मैनेजमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अनुभव भी है। उन्हें होमगार्ड भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए, जिससे कि होमगार्ड बल को अधिक युवा मिल सकें। इसके अलावा सीएम ने इस भर्ती को लेकर कई अन्य निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

लिखित परीक्षा से हो चयन

सीएम योगी ने कहा कि होमगार्ड (Home Guard) भर्ती के तहत चयन के लिए लिखित परीक्षा अनिवार्य की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और योग्य युवाओं को मौका मिले। प्रदेश में होमगार्ड के करीब 47193 पद खाली हैं। मौजूद में राज्य में होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं और 71,155 पद भरे हुए हैं।

होमगार्ड (Home Guard) भर्ती के लिए गठित होगा नया बोर्ड

सीएम ने भर्ती से जुड़े नियमों में संशोधन पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड के सहयोग से होमगार्ड (Home Guard) भर्ती के लिए एक नया बोर्ड गठित किया जाए और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। होमगार्ड की तैनती, पुलिस-प्रशासन, ट्रैफिक मैनजमेंट, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ विभाग, परिहन विभाग आदि कई विभागों में जरूरतों के हिसाब से की जाती है।

Exit mobile version